Saturday, 2 June 2018

Xiaomi Redmi Y2 भारत में AMAZON पर मिलेगा


Xiaomi नई दिल्ली में 7 जून को एक इवेंट आयोजित करने वाली है। इस इवेंट में कंपनी के सेल्फी स्मार्टफोन Redmi Y2 को लॉन्च किए जाने की संभावना है। लॉन्च इवेंट के ठीक एक हफ्ते पहले अमेज़न इंडिया ने अपनी वेबसाइट पर 7 जून को ही शाओमी के नए स्मार्टफोन लॉन्च को लिस्ट कर दिया है। पेज से यह साफ नहीं हो पाया है कि किस Xiaomi स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाना है। लेकिन लॉन्च इनवाइट के साथ इस्तेमाल किए गए टीज़र में एक बार फिर ‘Y’ शब्द पर ज़ोर दिया गया है जो इशारा करता है कि कंपनी ने Redmi S2 के भारतीय अवतार को लाने की तैयारी कर ली है, जिसे संभवतः Redmi Y2 के नाम से जाना जाएगा। अमेज़न ने नोटिफाई रजिस्ट्रेशन लेना शुरू कर दिया है। आप भी चाहें तो यहां क्लिक करके रजिस्टर कर सकते हैं।
अमेज़न इंडिया की लिस्टिंग से यह तो साफ हो गया है कि Xiaomi Redmi Y2 इस ऑनलाइन वेबसाइट पर ही मिलेगा। पेज पर स्मार्टफोन में स्नैपड्रगैन प्रोसेसर, सेल्फी एलईडी लाइट, डुअल रियर कैमरा और फिंगरप्रिंट सेंसर होने की जानकारी दी गई है। ये सारे स्पेसिफिकेशन रेडमी वाई2 के लॉन्च की ओर इशारा करते हैं जो बीते साल नवंबर में लॉन्च किए गए सेल्फी स्मार्टफोन शाओमी रेडमी वाई1 का अपग्रेड होगा।
कंपनी ने नए मॉडल की जगह चीनी मार्केट में लॉन्च किए गए रेडमी एस2 को ही भारत में Redmi Y2 के नाम से लाने का विचार किया है। Redmi S2, शाओमी की एस सीरीज़ का पहला स्मार्टफोन है।
चीनी मार्केट में रेडमी एस2 की कीमत 999 चीनी युआन (करीब 10,500 रुपये) से शुरू होती है। इस दाम में 3 जीबी रैम वाला वेरिएंट मिलेगा। 4 जीबी रैम वाले वेरिएंट का दाम 1299 चीनी युआन (करीब 13,700 रुपये) है। घरेलू मार्केट में इस हैंडसेट की बिक्री 17 मई से शुरू होगी।

Thursday, 31 May 2018

Samsung Galaxy J2 (2018), Galaxy J7 Duo के साथ Jio दे रही है 2,750 रुपये कैशबैक और 100 जीबी मुफ्त डेटा




अगर आप सैमसंग गैलेक्सी जे2 (2018) और सैमसंग गैलेक्सी जे7 डुओ में से किसी एक स्मार्टफोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इस ऑफर के बारे में ज़रूर जान लें। दरअसल, इन स्मार्टफोन के लिए Jio और Samsung के बीच साझेदारी हुई है। अब इच्छुक ग्राहक जियो की ओर से कैशबैक पाएंगे, साथ में कुछ और भी फायदे मिलेंगे। बीते साल से जियो ने कई स्मार्टफोन के साथ ऐसा ही कैशबैक ऑफर दिया है। इस सूची में अब सैमसंग के ये दोनों फोन भी शामिल हो गए हैं। इन ऑफर के ज़रिए Jio ज़्यादा से ज़्यादा ग्राहकों को अपने नेटवर्क से जोड़ना चाहती है। बता दें कि मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली यह टेलीकॉम कंपनी 180 मिलियन सब्सक्राइबर के साथ चौथे स्थान पर है।
इस ऑफर के तहत, Samsung Galaxy J2 (2018) खरीदने वाले जियो सब्सक्राइबर को 2,750 रुपये तक का इंस्टेंट कैशबैक वाउचर (50 रुपये के 55 कैशबैक वाउचर) मिलेगा। इसके साथ 100 जीबी 4जी डेटा (10 जीबी डेटा के 10 वाउचर) भी मुफ्त दिया जाएगा। यह ऑफर 30 सितंबर 2018 तक वैध है। यूज़र कैशबैक और अन्य ऑफर के फायदे 198 और 299 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ भी पा सकते हैं।

इसी तरह से Samsung Galaxy J7 Duo खरीदने वाले जियो सब्सक्राइबर भी 2,750 रुपये तक का इंस्टेंट कैशबैक (50 रुपये के 55 कैशबैक वाउचर) पाएंगे। इसके साथ सर्वाधिक चार रीचार्ज तक डबल डेटा मिलेगा। यह ऑफर सितंबर 2018 तक वैध है। कैशबैक का फायदा 198 रुपये या 299 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ उठाया जा सकता है। वहीं, डबल डेटा ऑफर 198 रुपये या उससे महंगे प्लान पर ही वैध है।

याद रहे कि Samsung Galaxy J2 (2018) को भारत में अप्रैल महीने में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के वक्त भी ऐसे ही ऑफर उपलब्ध थे। ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों कंपनियों ने इस साझेदारी को जारी रखने का फैसला किया है। Galaxy J2 (2018) की अहम खासियतों में सैमसंग मॉल ऐप शामिल है।

Samsung Galaxy J7 Duo को भी अप्रैल में ही लॉन्च किया गया था। लेकिन इसके साथ कोई लॉन्च ऑफर नहीं था। अब रिलायंस जियो के इस ऑफर के साथ Samsung ज़्यादा से ज़्यादा ग्राहकों को लुभाने की कोशिश कर रही है।

I Hope You Like This Post. If You Like This Post Then Please Share This Post and Also Like and Comment.

Follow Me
Facebok
Instagram
Twitter
Hey Guys,
Welcome at OnTrend Education Blog. Here You Can Read about the Trending Education and Also Teach about the Tech News, Trending Social News and Online Marketing and Many More About New Technology and Online Social Platforms .
I Hope You will Enjoy my Blog . And I do Hard and Hard work for You.
And I provide Only Truth News and Education about all.
Thank You
It's Inder Yadav

Follow Me On Social Media
1. Facebook
2. Instagram
3. Twitter

Xiaomi Redmi Y2 भारत में AMAZON पर मिलेगा

Xiaomi नई दिल्ली में 7 जून को एक इवेंट आयोजित करने वाली है। इस इवेंट में कंपनी के सेल्फी स्मार्टफोन Redmi Y2 को लॉन्च किए जाने की संभाव...