Xiaomi नई दिल्ली में 7 जून को एक इवेंट आयोजित करने वाली है। इस इवेंट में कंपनी के सेल्फी स्मार्टफोन Redmi Y2 को लॉन्च किए जाने की संभावना है। लॉन्च इवेंट के ठीक एक हफ्ते पहले अमेज़न इंडिया ने अपनी वेबसाइट पर 7 जून को ही शाओमी के नए स्मार्टफोन लॉन्च को लिस्ट कर दिया है। पेज से यह साफ नहीं हो पाया है कि किस Xiaomi स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाना है। लेकिन लॉन्च इनवाइट के साथ इस्तेमाल किए गए टीज़र में एक बार फिर ‘Y’ शब्द पर ज़ोर दिया गया है जो इशारा करता है कि कंपनी ने Redmi S2 के भारतीय अवतार को लाने की तैयारी कर ली है, जिसे संभवतः Redmi Y2 के नाम से जाना जाएगा। अमेज़न ने नोटिफाई रजिस्ट्रेशन लेना शुरू कर दिया है। आप भी चाहें तो यहां क्लिक करके रजिस्टर कर सकते हैं।
अमेज़न इंडिया की लिस्टिंग से यह तो साफ हो गया है कि Xiaomi Redmi Y2 इस ऑनलाइन वेबसाइट पर ही मिलेगा। पेज पर स्मार्टफोन में स्नैपड्रगैन प्रोसेसर, सेल्फी एलईडी लाइट, डुअल रियर कैमरा और फिंगरप्रिंट सेंसर होने की जानकारी दी गई है। ये सारे स्पेसिफिकेशन रेडमी वाई2 के लॉन्च की ओर इशारा करते हैं जो बीते साल नवंबर में लॉन्च किए गए सेल्फी स्मार्टफोन शाओमी रेडमी वाई1 का अपग्रेड होगा।
कंपनी ने नए मॉडल की जगह चीनी मार्केट में लॉन्च किए गए रेडमी एस2 को ही भारत में Redmi Y2 के नाम से लाने का विचार किया है। Redmi S2, शाओमी की एस सीरीज़ का पहला स्मार्टफोन है।
चीनी मार्केट में रेडमी एस2 की कीमत 999 चीनी युआन (करीब 10,500 रुपये) से शुरू होती है। इस दाम में 3 जीबी रैम वाला वेरिएंट मिलेगा। 4 जीबी रैम वाले वेरिएंट का दाम 1299 चीनी युआन (करीब 13,700 रुपये) है। घरेलू मार्केट में इस हैंडसेट की बिक्री 17 मई से शुरू होगी।